श्रीनगर, 24 जून श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 48 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 88 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शहर के बर्जुल्ला की रहने वाली एक महिला की एसकेआईएमएस अस्पताल में सुबह करीब पांच बजकर 19 मिनट पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि महिला को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों के चलते अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि अर्थमिया के साथ कार्डियोपल्मोनरी आघात उसकी मौत का कारण बना।
यह भी पढ़े | बैंक कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की किसी को नहीं इजाजत: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,236 हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)