देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या, पांच लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जम्मू, 19 जून जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि थानामंडी के खाबलन गांव के निवासी शफीक अहमद पर रविवार को आठ लोगों के एक समूह ने हमला किया था।
उन्होंने बताया कि अहमद को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमृतपाल सिंह ने बताया कि आठ आरोपियों में से पांच लोगों - मोहम्मद ताज, उसके बेटे जावेद अहमद और तीन भाइयों मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जमील और मोहम्मद जमां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अहमद की पत्नी की शिकायत पर थानामंडी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी ने बताया कि ताज के दो अन्य बेटों मुश्ताक अहमद और अशफाक अहमद और एक अन्य आरोपी कमर भट्टी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि हत्या के पीछे परिवारों के बीच भूमि विवाद का मामला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)