देश की खबरें | गुरुग्राम में साइबर धोखाधड़ी में शामिल एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति को चीनी 'ऐप' के माध्यम से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए धमकाकर लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम, 31 अगस्त हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति को चीनी 'ऐप' के माध्यम से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए धमकाकर लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के पाल्हावास गांव निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि यादव टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के नाम और मोबाइल नंबर प्राप्त करता था ताकि वह चीनी 'ऐप' से लिए गए ऋण की वसूली कर सके।
दीवान ने कहा, "यादव लोगों को फोन करता था और उन्हें ऋण राशि चुकाने के लिए धमकाता था तथा उनसे यह धनराशि अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करवा लेता था।"
दीवान ने कहा, "पैसे मिलने के बाद वह पीड़ितों के नंबर ब्लॉक कर देता था। इन धोखाधड़ी के कामों के बदले में उसे साइबर धोखाधड़ी करने वालों से 'कमीशन' मिलता था।"
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक फोन और एक 'सिम कार्ड' बरामद किया गया है।
दीवान ने कहा, "हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)