प्रतापगढ़: हिरासत में एक व्यक्ति की हत्या, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में एक मानसिक रोगी ने हिरासत में एक व्यक्ति की कथित तौर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. द्विवेदी ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
प्रतापगढ़, 14 जून: प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में एक मानसिक रोगी ने हिरासत में एक व्यक्ति की कथित तौर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि विवाद के एक मामले को लेकर पुलिस की 112 सेवा के कर्मियों ने आमापुर बेर्रा इलाके के रहने वाले मिठाईलाल (50) को हिरासत में लेकर रानीगंज थाने में रखा था.
वहीं शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को रेलवे पुलिस लाइन में घूम रहे मानसिक रोगी इंद्रपाल को भी थाने में लाकर बैठा दिया गया था. उन्होंने बताया कि रात में इंद्रपाल ने थाना परिसर में रखे फावड़े से मिठाईलाल पर हमला कर दिया. चीख-पुकार पर पुलिसकर्मी दौड़े और गंभीर रूप से घायल मिठाईलाल को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लिंचिंग: कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मिठाई लाल को प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हेड कांस्टेबल राजितराम गुप्ता और राकेश कुमार तथा आरक्षी शुभम खरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
इसके अलावा थाना प्रभारी मृत्युंजय मिश्र और रानीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल अंजान के खिलाफ जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेंद्र द्विवेदी को सौंपी गयी है. द्विवेदी ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)