देश की खबरें | हरियाणा में कोविड—19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्र​मण के 76 नए मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिला कर राज्य में अब तक इस वायरस के कारण 18 लोगों की जान जा चुकी है।

जियो

चंडीगढ़, 27 मई हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिला कर राज्य में अब तक इस वायरस के कारण 18 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में संक्रमण के 76 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से 60 मामले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों के है ।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया को बीच की सीटों के साथ उड़ान भरने वाले आदेश में संशोधन से किया इनकार.

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से हुयी मौत का आज सातवां मामला सामने आया ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1,381 हो गयी है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,897 हुई.

नए मामलों में से फरीदाबाद में 25, गुरूग्राम में 20, सोनीपत में 11 तथा झज्जर में चार मामले शामिल हैं ।

बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब 525 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 838 को इलाज से स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

इसके अनुसार, हरियाणा में अब तक 1,04,747 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है जिसमें से 99,555 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

दूसरी ओर राजधानी चंडीगढ़ में आज कोविड-19 के चार नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 282 हो गयी है।

यहां जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, यहां 91 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 187 को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में कुल 4,332 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\