देश की खबरें | ठाणे जिले में कैंची से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या

ठाणे, एक सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय एक युवक ने बदलापुर क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर कैंची से हमला करके हत्या कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजपाल रामचरण गौतम (23) ने शनिवार रात इंद्रजीत दीपक कुमार गौतम पर घातक हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे या नहीं।

इस बीच एक अन्य मामले में अधिकारियों ने बताया कि मुंब्रा पुलिस ने 52 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव बरामद करके हत्या का मामला दर्ज किया है। शव पर धारदार हथियार से किए गए घाव के निशान हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में मृतक मुंबई के दादर का निवासी दामोदर कोंडिबा पगड़े था जिसकी 27 अगस्त से 30 अगस्त के बीच हत्या कर दी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)