देश की खबरें | उत्तराखंड में उफनाई नदी में बहने से एक की मौत, एक लापता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश हुई जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में नदी पार करते समय उसके तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

देहरादून, तीन अगस्त उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश हुई जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में नदी पार करते समय उसके तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार, अशोक भंडारी (40) अपने तीन दोस्तों के साथ नदी पार कर रहा था और इसी दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से वह उसके तेज बहाव के साथ बह गया। हालांकि, उसके तीनों दोस्त किसी तरह पानी से बाहर निकल आए।

कोटद्वार के नत्थूपुर लालपानी के रहने वाले भंडारी का शव बरामद हो गया है।

पौड़ी में ही एक अन्य घटना में, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बारिश से उफनाई ताल नदी में एक व्यक्ति लापता है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पौड़ी के यमकेश्वर के रहने वाले जगदीश डबराल (60) की तलाश शुरू कर दी है।

प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश होने से बरसाती नदी—नाले उफान पर हैं और गंगा—यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में हरिद्वार के रूड़की शहर में सर्वाधिक 105 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि हरिद्वार के ही रोशनाबाद में 38 मिमी, चमोली के पोखरी में 40 मिमी, चमोली शहर में 31.6 मिमी, नैनीताल के रामनगर में 30.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में बारिश के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\