Delhi Metro Updates On Holi: होली के दिन एक्वा लाइन पर दोपहर दो बजे के बाद होगा मेट्रो रेल का परिचालन
होली के अवसर पर बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो रेल सुबह से दोपहर दो बजे तक नहीं चलेगी। दोपहर दो बजे के बाद मेट्रो सेवायें पहले की तरह देर रात तक चलेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
नोएडा, सात मार्च होली के अवसर पर बुधवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो रेल सुबह से दोपहर दो बजे तक नहीं चलेगी. दोपहर दो बजे के बाद मेट्रो सेवायें पहले की तरह देर रात तक चलेगी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया, ‘‘होली के दिन बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद की गई है.’’ यह भी पढ़ें: जानिए कैसे मनाएं सुरक्षित होली, बच्चों की सुरक्षा के लिए ये सावधानी बेहद जरूरी
उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवायें सामान्य समय के अनुसार संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है.
गौरतलब है कि एनएमआरसी की सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू होती है.
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 51 स्टेशन पार्किंग की सुविधा भी दोपहर दो बजे से उपलब्ध होगी. नोएडा मेट्रो रेल 29. 7 किमी की दूरी 21 मेट्रो स्टेशनों के माध्यम से तय करती है और यह नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर को आपस में जोड़ती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)