देश की खबरें | मकर संक्रांति पर जयपुर के आसमान में दिखीं पतंग ही पतंग, शाम को हुई आतिशबाजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राज्य के सभी शहरों-कस्बों में मंगलवार को मकर संक्रांति पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई गई और इस दौरान लोगों ने मंदिरों व गोशालाओं में दान करने के अलावा पतंगबाजी भी की। गुलाबी नगरी कहे जाने वाले जयपुर का आसमान सुबह होते ही रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया और दिन भर लोग छतों, मैदानों व गलियों से पतंगबाजी का आनंद लेते रहे। शाम ढलते ही पतंगों की जगह उड़ने वाली लालटेन और आतिशबाजी ने ले ली।

जयपुर, 14 जनवरी राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राज्य के सभी शहरों-कस्बों में मंगलवार को मकर संक्रांति पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई गई और इस दौरान लोगों ने मंदिरों व गोशालाओं में दान करने के अलावा पतंगबाजी भी की। गुलाबी नगरी कहे जाने वाले जयपुर का आसमान सुबह होते ही रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया और दिन भर लोग छतों, मैदानों व गलियों से पतंगबाजी का आनंद लेते रहे। शाम ढलते ही पतंगों की जगह उड़ने वाली लालटेन और आतिशबाजी ने ले ली।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल महल के पास पतंग उड़ाई। अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने भी जयपुर में पतंगबाजी का आनंद लिया।

अजमेर के पुष्कर सरोवर और जयपुर के गलता तीर्थ में तड़के श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जिन्होंने वहां पवित्र स्नान किया और विधि विधान से पूजा-अर्चना की। लोगों ने जरूरतमंदों में मिठाई और अन्य सामान दान दिया। गोशालाओं में भी भीड़ लगी रही जहां लोग गायों को चारा खिलाने पहुंचे।

जयपुर में मंगलवार को दिन की शुरुआत में धूप निकली। पिछले दो दिन की तुलना में आसमान साफ था और पतंगबाजी के लिए अनुकूल हवा चल रही थी। दिन भर गजक, मूंगफली की दुकानों पर खासी भीड़ रही। लोगों ने कई तरह की गजक, गुड़ और तिल से बने लड्डू खरीदे।

शहर में अनेक जगह मांझे से घायल हुए पक्षियों के उपचार की भी व्यवस्था की गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पक्षियों को बचाने और उनके उपचार के लिए शहर में कई जगह शिविर लगाए।

सोमवार रात को हांडीपुरा इलाके एवं हल्दियों का रास्ता समेत कई बाजारों में पतंगों और मांझे की बिक्री चरम पर रही। प्रशासन ने चीनी मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने जयपुर में जलमहल पर पतंग उत्सव की शुरुआत गुब्बारे एवं पतंग उड़ाकर की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सपत्नीक पिंजरापोल गौशाला में गौ सेवा की। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गेश दाधीच और पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने झालाना कच्ची बस्ती पहुंच कर बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनायी।

अक्षय कुमार ने पतंग उड़ाने का अपना वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट किया। जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए अक्षय ने पतंग उड़ाई, जबकि परेश रावल ने उनके लिए ‘चरखी’ थामी।

उन्होंने लिखा, “अपने प्यारे दोस्त परेश रावल के साथ 'भूत बंगला' के सेट पर मकर संक्रांति का जश्न मना रहा हूं!' उन्होंने पोंगल, उत्तरायण और बीहू की शुभकामनाएं भी दीं।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\