श्रीनगर, 10 अक्टूबर : उमर अब्दुल्ला को बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस का विधायक दल का नेता चुन लिया गया. पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां यह जानकारी दी. फारूक ने कहा, “पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया.”
उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी. इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुनने के लिए पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुबह में बैठक की. विधायक दल का नेता ही संभवत: मुख्यमंत्री होगा. यह भी पढ़ें : वाराणसी में डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत
नेशनल कांफ्रेंस ने हाल में संपन्न चुनाव में 42 जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है. इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है. विधायकों की बैठक पार्टी के अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी.