खेल की खबरें | ओम प्रकाश चौहान ने साल का तीसरा खिताब जीता

डिगबोई, 25 नवंबर गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर सचिन बेसोया को एक शॉट से पछाड़कर इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स खिताब अपने नाम किया।

यह उनका साल का तीसरा खिताब है। उन्होंने 80 लाख रुपये पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में कुल 18 अंडर 270 का स्कोर बनाया।

चौहान को इस खिताब जीतने के लिए 12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। इससे उन्हें पीजीटीआई में सत्र की कमाई में नया रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली।

‘ओपी’ के नाम से मशहूर चौहान के सत्र की कमाई 96,41,659 रुपये हो गयी है। उन्होंने टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में बढ़त हासिल की जिससे वह मनु गंडास के 2022 के पिछले सत्र की 88,50,688 रुपये की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

बेसोया का कुल स्कोर 17 अंडर 271 रहा जिससे वह पीजीटीआई की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वह ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर चल रहे और चौहान से करीब 25 लाख रुपये पीछे हैं।

दिल्ली के सार्थक छिब्बर ने 66 का कार्ड खेला जिससे वह कपिल कुमार (67) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)