देश की खबरें | ओम बिरला ने कोटा में बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के कोटा जिले के वर्षा प्रभावित कुदायला गांव का दौरा किया।

कोटा, 17 जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के कोटा जिले के वर्षा प्रभावित कुदायला गांव का दौरा किया।

वह ट्रैक्टर से जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

वह कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

उन्होंने अधिकारियों को राहत सामग्री वितरण की प्रक्रिया तेज करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात हुई भारी बारिश के कारण रामगंज मंडी नगर, खैराबाद, कुदायला और मायला समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ।

बिरला ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर भेजने का निर्देश दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\