विदेश की खबरें | अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दें: राष्ट्रपति शी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में शासन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास में बढ़ोतरी का निर्देश दिया है।
बीजिंग, 10 दिसंबर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में शासन और उच्च गुणवत्ता वाले विकास में बढ़ोतरी का निर्देश दिया है।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो के एक ‘समूह अध्ययन सत्र’ की अध्यक्षता करते हुए शी ने सोमवार को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शासन के लिए सबसे आधारभूत आवश्यकता के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं और सीमावर्ती क्षेत्रों में संपूर्ण शासन प्रक्रिया के दौरान पार्टी के समग्र नेतृत्व को बनाए रखना आवश्यक है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने मंगलवार को उनके हवाले से कहा, ‘‘चीनी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने में कोई भी सीमा क्षेत्र पीछे नहीं छूटे।’’
हाल के वर्षों में चीन सैकड़ों सुविकसित गांव स्थापित करके भारत और भूटान सीमाओं के साथ तिब्बत में सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
हालिया आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तिब्बत ने सुलभ सड़कों के साथ 600 से अधिक समृद्ध और उच्च-मानक वाले सीमावर्ती गांवों का निर्माण किया था।
मुख्य पावर ग्रिड का विस्तार सभी सीमावर्ती कस्बों तक किया गया है। इसके साथ-साथ वहां डाक सेवाओं, मोबाइल संचार नेटवर्क और सुरक्षित पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
शी ने सोमवार की बैठक में बोलचाल और लिखित की मानक चीनी को व्यापक रूप से बढ़ावा देने और एकीकृत राज्य-संकलित पाठ्यपुस्तकों के उपयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)