देश की खबरें | ओडिशा शहरी निकाय चुनाव:महापौर का प्रत्यक्ष चुनाव होगा, पहली बार होगा ईवीएम का इस्तेमाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में 24 मार्च को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों में नगर पालिकाओं एवं अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के अध्यक्षों और नगर निगमों के महापौरों के प्रत्यक्ष चुनाव के लिए प्रावधान किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में यह बताया गया।

भुवनेश्वर, एक मार्च ओडिशा में 24 मार्च को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों में नगर पालिकाओं एवं अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के अध्यक्षों और नगर निगमों के महापौरों के प्रत्यक्ष चुनाव के लिए प्रावधान किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में यह बताया गया।

आयोग ने बताया कि इन चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा और नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।

ओडिशा पंचायत चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच आयोग ने 106 यूएलबी और तीन नगर निगमों के लिए 24 मार्च को चुनाव कराए जाने के संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की। मतगणना 26 मार्च को की जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि कानून के तहत प्रावधान में संशोधन के बाद नगर निगमों के महापौर और नगर पालिकाओं एवं एनएसी के अध्यक्षों के पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

इसी तरह, यूएलबी चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम होंगी, एक मशीन महापौर/अध्यक्ष के चुनाव के लिए और दूसरी मशीन पार्षद के चुनाव के लिए होगी।

उम्मीदवार दो मार्च से सात मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी नौ मार्च को की जाएगी और 14 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\