Odisha: अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने नवीन पटनायक की आलोचना की, भाजपा सरकार बनाने की अपील की
बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष JP नड्डा ( Photo Credit: ANI )

फूलबाणी/चिल्का (ओडिशा), 29 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बुधवार को ओडिशा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से एक साल से अधिक समय पहले चुनावी बिगुल फूंकते नजर आए. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर निशाना साधा और लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजद पर राज्य के लोगों को एक प्रमुख केंद्रीय स्वास्थ्य योजना से वंचित रखने और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. कंधमाल जिले के तुमुदीबांधा और खुर्दा जिले के बानपुर में दो जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बने.

उन्होंने कहा, ‘‘जहां देशभर के लोगों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के माध्यम से पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलता है, वहीं ओडिशा के नागरिकों को इस विशेषाधिकार से वंचित रखा जाता है ... यह किस तरह की सरकार है और इसे कौन चला रहा है?’’ भाजपा प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगभग दोगुनी हो गई हैं, और यह ‘‘शर्मनाक है कि मानव तस्करी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ओडिशा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, और राज्य में आदिवासियों और दलितों के खिलाफ भी बहुत अत्याचार हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा में पुलिस पर आपराधिक हमले भी सबसे ज्यादा हैं.’’ नड्डा ने भगवान जगन्नाथ के ‘रत्न भंडार’ (मंदिर खजाने) की चाभियां गुम होने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री इस मसले को लेकर जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर के ‘रत्न भंडार’ की चाभियां कहां हैं? नवीन बाबू नकली चाभियों के साथ घूम रहे हैं. वह असली सरकार चला रहे हैं या नकली? उन्हें इस सभी सवालों का जवाब देना होगा.’’ यह भी पढ़ें : Gujarat: गुजरात के तापी में करंट लगने से परिवार के 3 लोगों की मौत

नड्डा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हाल में की गई उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि ओडिशा पर राष्ट्रीय दलों का ध्यान नहीं है. केंद्र द्वारा आईआईएम-संबलपुर, आईआईएसईआर-बेरहामपुर और भुवनेश्वर में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का हवाला देते हुए, नड्डा ने कहा कि पटनायक ने पांच साल पहले उड़िया विश्वविद्यालय का वादा किया था. उन्होंने कहा, ‘‘नवीन बाबू, विश्वविद्यालय कहां है.’’ नड्डा ने कहा, ‘‘मैं ओडिशा के लोगों से भाजपा के लिए वोट करने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनावों में राज्य में कमल खिले ताकि आम आदमी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा में शामिल हो सके.’’ इस बीच, बीजद और विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि नड्डा के दौरे का ओडिशा की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजद के उपाध्यक्ष एस आर पटनायक ने कहा, ‘‘वे यहां आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं. ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनके लिए कौन काम कर रहा है.’’