देश की खबरें | ओडिशा सरकार ने बच्चों में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समिति गठित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा सरकार ने बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक प्रसार की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए समिति गठित की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, 17 मई ओडिशा सरकार ने बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक प्रसार की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए समिति गठित की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समिति को बच्चों के बीच संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय करने और जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि समिति कोविड की चपेट में आने वाले बच्चों के उपचार के वास्ते मानव संसाधन प्रशिक्षण को बढ़ाने समेत बचाव उपायों को लेकर सुझाव देगी।
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख सी बी के मोहंती को सात सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि परिवार कल्याण विभाग के निदेशक बिजय पाणिग्रही को संयोजक बनाया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान कई बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताए जाने के बाद समिति का गठन किया गया है।
हाल ही में राज्य सरकार ने अभिभावकों को परामर्श जारी कर कहा था कि वे घर से बाहर निकलने के दौरान दो साल से अधिक उम्र के बच्चों को मास्क पहनाना सुनिश्चित करें।
इस बीच, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने डॉ श्रीनाथ रेड्डी को टीकाकरण अभियान के संबंध में राज्य सरकार को परामर्श देने के लिए गठित 12 सदस्यीय दल का अध्यक्ष बनाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)