Arabinda Dhali Resigns From BJD: ओडिशा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेडी को बड़ा झटका, 5 बार के MLA अरबिंद धाली ने छोड़ी पार्टी

पांच बार के विधायक अरबिंद धाली ने शनिवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह विपक्षी भाजपा में शामिल होंगे.

Arabinda Dhali --- img ---Twitter

भुवनेश्वर, 2 मार्च : पांच बार के विधायक अरबिंद धाली ने शनिवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह विपक्षी भाजपा में शामिल होंगे. खोरधा जिले के जयदेव क्षेत्र से विधायक धाली ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ईमेल के जरिए भेज दिया है. हालाँकि, उन्होंने अपने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया.

धाली पहली बार 1992 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर उपचुनाव में मलकानगिरी सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने लगातार दो बार यह सीट बरकरार रखी. इसके बाद, वह बीजद में शामिल हो गए और 2009 में जयदेव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए. उन्होंने इस सीट से 2019 का चुनाव भी जीता था. यह भी पढ़ें :Minister Shashi Panja On PM: पीएम मोदी के बयान पर टीएमसी नेता शशि पांजा का निशाना,कहा -बंगाल में आपने 59 लाख लाभार्थियों को मनरेगा मजदूरी से वंचित किया,वीडियो

वह पटनायक सरकार में परिवहन और निगम मंत्री थे. पिछले महीने बीजद से निष्कासित विधायक प्रदीप पाणिग्रही और प्रशांत जगदेव भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. बीजद नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री देबासिस नायक ने भी हाल में पाला बदल लिया था.

राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे.

Share Now

\