देश की खबरें | ओडिशा: मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों से कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के पूर्ण समर्थन का लाभ उठाना चाहिए’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि ओडिशा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य को दिए जा रहे हरसंभव सहयोग का लाभ उठाना चाहिए।

भुवनेश्वर, एक जनवरी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि ओडिशा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य को दिए जा रहे हरसंभव सहयोग का लाभ उठाना चाहिए।

माझी ने राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा के विकास पर विशेष ध्यान है और पिछले छह महीनों में तीन बार यहां आने के बाद जनवरी में उनका दो बार राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा, “हमारे सामने कई चुनौतियां और अवसर हैं। अगर हम सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी चुनौतियों का सामना कर सकें, तो सभी काम सफलतापूर्वक किए जा सकते हैं।”

माझी ने कहा, “केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में ओडिशा को सहयोग दे रहा है। इसलिए हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और विकसित ओडिशा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने लोगों से जो वादे किए थे, उनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों से आग्रह किया कि वे इस बात पर ध्यान दें कि ओडिशा अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कैसे कर सकता है।

मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि राज्य के अधिकारी कुशल हैं और राज्य के सभी कर्मचारी सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\