देश की खबरें | ओडिशा : मुख्यमंत्री ने 30 दिसंबर तक फसल क्षति आकलन रिपोर्ट मांगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बेमौसम बारिश से प्रभावित सभी किसानों को वित्तीय सहायता मिले।
भुवनेश्वर, 28 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बेमौसम बारिश से प्रभावित सभी किसानों को वित्तीय सहायता मिले।
माझी ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों को 30 दिसंबर तक आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।
माझी ने स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य के किसानों को 20 दिसंबर से हुई बेमौसम बारिश के कारण नुकसान हुआ है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 29 दिसंबर तक अपनी फसल के नुकसान का ब्यौरा सरकार को सौंप दें।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.26 लाख किसानों ने अपनी फसल के नुकसान और क्षति के बारे में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने सभी बीमा वाले और गैर-बीमा वाले किसानों से अपील की है कि वे कल तक 'कृषि रक्षा' पोर्टल या 14447 पर कॉल करके अपनी फसलों के नुकसान और क्षति की जानकारी दें।’’
माझी ने अधिकारियों को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया ताकि बीमा वाले सभी किसान निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी फसलों के नुकसान और क्षति के बारे में बीमा कंपनियों के पास दावा दायर कर सकें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)