देश की खबरें | ओडिशा बच्ची हत्या: एसआईटी ने जांच तेज किए, कांग्रेस, भाजपा की टीमों ने अभिभावकों से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के नयागढ़ जिले में अपहरण के बाद पांच साल की एक बच्ची की हत्या की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तेज कर दी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, छह दिसंबर ओडिशा के नयागढ़ जिले में अपहरण के बाद पांच साल की एक बच्ची की हत्या की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तेज कर दी है।

बच्ची के माता-पिता ने मुख्य आरोपी के रूप में बाबूली नायक का नाम दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बाबूली को राज्य के कृषि मंत्री अरुण कुमार साहू का करीबी बताया जाता है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: कुंभ मेले में टेंट सप्लायर पर लगा 109.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज.

यह मामला 24 नवंबर को उस समय प्रकाश में आया, जब बच्ची के माता-पिता ने भुवनेश्वर में विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से साहू पर आरोप लग रहे हैं कि वे नायक को बचा रहे हैं।

एसआईटी प्रमुख अरुण बोथा ने कहा, ‘‘ मुझे कम से कम एक पखवाड़ा दें। हमने चार-पांच दिन पहले ही इस मामले की जांच शुरू की है।’’

यह भी पढ़े | Bharat Bandh on 8th Dec: किसानों के आंदोलन को ITTA और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मिला समर्थन, कहा-भारत बंद में होंगे शामिल.

बोथा ने खुद नायक से पूछताछ की है। एसआईटी दल के सदस्यों ने नायक और उसके चालक के घर की तलाश ली है ताकि अपराध में उनकी संलिप्तता की जांच हो सके। 14 जुलाई को पांच साल की एक बच्ची लापता हो गई थी और 23 जुलाई को नयागढ़ जिले के जादूपुर गांव में उसके घर के पिछले हिस्से में उसके अवशेष बरामद हुए थे।

इसी बीच कांग्रेस की राज्य इकाई के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बच्ची के गांव जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की। ओडिशा में कांग्रेस के प्रभारी ए चेल्ला कुमार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा के नेतृत्व में एक अन्य टीम ने भी बच्ची के माता-पिता से भेंट की। पात्रा ने कहा, ‘‘ हमारी तीन मांगें हैं। पहली सीबीआई जांच की, दूसरी मांग कृषि मंत्री को बर्खास्त किए जाने की है क्योंकि वे मामले के मुख्य आरोपी को बचा रहे हैं। एक और मांग लड़की के परिवार को न्याय दिए जाने की है।’’

हालांकि सत्तारूढ़ बीजद ने विपक्षी पार्टियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\