Corona Pandemic: अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,50,000 के पार पहुंची

वहीं, क्रिसमस और नववर्ष उत्सव के दौरान भीड़ एकत्र होने को लेकर विशेषज्ञों ने एक बार फिर संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

अमेरिका में क्रिसमस (Christmas) और नववर्ष उत्सव के दौरान भीड़ एकत्र होने को लेकर विशेषज्ञों ने एक बार फिर संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है. जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक 3,50,000 लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके थे जबकि देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ के पार चली गई.

अमेरिका (America) ने स्वास्थ्यकर्मियों और 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बचाव के लिए कोविड-19 के दो टीकों का उपयोग शुरू किया है. हालांकि, टीकाकरण कार्यक्रम की गति बेहद धीमी होने को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है. यह भी पढ़े: अमेरिका: कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा, कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों पर नहीं बची और शवों के लिए जगह.

नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina) और एरिजोना (Arizona) समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से एक ही दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में सबसे अधिक मौत के मामले अमेरिका में सामने आए हैं. ब्राजील में इस घातक वायरस के कारण अब तक 1,95,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\