देश की खबरें | नीट पर एनटीए की तथ्यान्वेषी समिति केरल परीक्षा मामले में चार सप्ताह में पेश करेगी रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने के लिए एक लड़की से कथित तौर पर अधोवस्त्र उतारने के लिए कहने के मामले की जांच के वास्ते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
नयी दिल्ली, 20 जुलाई केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने के लिए एक लड़की से कथित तौर पर अधोवस्त्र उतारने के लिए कहने के मामले की जांच के वास्ते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस समिति में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर, केरल के अरप्पुरा में सरस्वती विद्यालय की प्रधानाचार्य शैलजा ओआर और केरल की ‘प्रगति एकैडमी’’ की सुचित्रा शिजिन्थ शामिल हैं।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘ समिति घटनास्थल पर जाएगी और सभी संबंधित लोगों से बातचीत करके मामले के तथ्यों की जांच करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह देखेगी कि चैप्टर 9 में दर्ज सुरक्षा तथा तलाशी के प्रोटोकॉल: सूचना बुलेटिन के अनुसार प्रतिबंधित वस्तुओं और ड्रेस कोड तथा दिशा निर्देशों का शहर समन्वयक, केन्द्र के अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों और निरीक्षकों ने पालन किया था कि नहीं।’’
अधिकारियों के अनुसार समिति उचित अनुशंसा करेगी और चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
गौरतलब है कि केरल के एक शैक्षणिक संस्थान में रविवार को आयोजित नीट परीक्षा के लिए ड्यूटी में तैनात पांच महिलाओं को छात्राओं को परीक्षा में बैठने से पहले अपने अधोवस्त्र हटाने के लिए बाध्य करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)