ईटानगर, 28 जुलाई अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले से एनएससीएन (रिफॉर्मेशन) संगठन के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गांबो ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स और सीआरपीएफ कर्मियों के एक संयुक्त दल ने सोमवार शाम को चांगलांग नगर में इस उग्रवादी को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान नकसोम तांघा के तौर पर हुई है जो संगठन का चांगलांग नगर का स्वयंभू राजस्व प्रभारी है।
अधिकारी ने बताया कि जिले के न्यू सालांग गांव का निवासी, तांघा, एनएससीएन (आर) द्वारा चलाए जा रहे वसूली गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल था।
उन्होंने कहा कि उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
गांबो ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चांगलांग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY