देश की खबरें | चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही एनपीएफ, नगालैंड की सत्ता में करेगी वापसी : पार्टी अध्यक्ष

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने कहा है कि मौजूदा समय में उनकी पार्टी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है लेकिन देर-सबेर नगालैंड में सत्ता में वापसी करेगी।

कोहिमा, 21 अक्टूबर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने कहा है कि मौजूदा समय में उनकी पार्टी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है लेकिन देर-सबेर नगालैंड में सत्ता में वापसी करेगी।

एनपीएफ पूर्वोत्तर की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है।

एनपीएफ के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पोंगेनर ने कहा कि एनपीएफ पिछले 61 वर्षों से नगा पहचान का पर्याय बन गई है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एनपीएफ एक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि पार्टी ने अतीत में इससे भी बुरे दौर का सामना किया है।

पोंगेनर ने कहा, ‘‘ऐसे समय में हमें पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए ठोस प्रयास करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि यह समय नकारात्मक मानसिकता से बचने के साथ एक-दूसरे की आलोचना करने तथा आरोप लगाने से दूर रहने का है।

एनपीएफ अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अब समय आ गया है कि पार्टी के प्रत्येक पुरुष और महिला सदस्य पार्टी के कायाकल्प के लिए विचारों और अवधारणाओं को नया रूप दें, ताकि पार्टी का पुराना गौरव पुनः प्राप्त हो सके।’’

उन्होंने कहा कि एनपीएफ समय की कसौटी पर खरा उतरी है और भले ही पार्टी इस समय अपनी लोकप्रियता के सबसे निचले स्तर पर हो, लेकिन इस दुनिया में मौजूद हर चीज में मंदी और सुधार का अपना दौर आता है।

पोंगेनर ने कहा, ‘‘आज हम मंदी के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन पार्टी जल्द ही सत्ता में वापस आएगी। आइए हम सब मिलकर दिल से एकजुट हों और अपने बेहतर भविष्य के लिए त्याग की भावना के साथ एक बार फिर कड़ी मेहनत करने के लिए समर्पित हो जाएं।’’

एनपीएफ विधायक कुझोलुजो निएनु और अचुंबेमो किकोन ने भी पार्टी पदाधिकारियों से अपील की कि वे हिम्मत न हारें और खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें।

हालांकि, वर्तमान में नगालैंड विधानसभा में एनपीएफ के केवल दो विधायक हैं, जबकि मणिपुर में इसके पांच विधायक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\