ताजा खबरें | मुद्रा ऋण पर सार्वजनिक बैंकों का एनपीए 2022-23 में घटकर 3.4 प्रतिशत हुआ: सीतारमण

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की मुद्रा ऋण श्रेणी से जुड़ी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 3.4 प्रतिशत रह गयी है।

नयी दिल्ली, पांच अगस्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की मुद्रा ऋण श्रेणी से जुड़ी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 3.4 प्रतिशत रह गयी है।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह 2020-21 में 4.77 प्रतिशत, 2019-20 में 4.89 प्रतिशत और 2018-19 में 3.76 प्रतिशत रहा।

सीतारमण ने मुद्रा ऋण से जुड़े एनपीए के संबंध में सवालों को जवाब दिया।

वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुद्रा लोन पर एनपीए घटकर 3.4 फीसदी हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों में मुद्रा ऋण एनपीए 2020-21 में 1.77 प्रतिशत के उच्चतम स्तर और 2018-19 में 0.67 प्रतिशत से गिरकर 2023-24 में 0.95 प्रतिशत हो गया।

मुद्रा ऋण की ब्याज दरों के बारे में सीतारमण ने कहा कि वे विभिन्न बैंकिंग क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 9.15 प्रतिशत से 12.80 प्रतिशत के बीच दर है, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में यह 6.96 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\