विदेश की खबरें | इजराइल के लिए गाजा पट्टी में सैन्य अभियान को कम करने का अब सही समय है: अमेरिका
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस टिप्पणी ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के 100वें दिन अमेरिका और इजराइल के बीच बढ़ते मतभेद को उजागर किया है।

समाचार टेलीविजन ‘सीबीएस’ पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका गाजा में ‘‘सैन्य अभियान को कम करने के बारे में’’ इजराइल के साथ बातचीत कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सैन्य अभियान को कम करने का यह सही समय है और हम इस बारे में इजराइल के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’

इस बीच, हिजबुल्ला के मिसाइल हमले में दो इजराइली नागरिकों की मौत के बाद इजराइली युद्धक विमानों ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया। इन जवाबी हमलों ने इस चिंता को बढ़ा दिया है कि गाजा में जारी लड़ाई क्षेत्र में व्यापक रूप ले सकती है।

हमास ने इजराइल में सात अक्टूबर को हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में अपना अक्रामक सैन्य अभियान शुरू किया था।

इजराइल के सैन्य अभियान में 24 हजार फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं और गाजा का बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है। करीब 23 लाख आबादी वाले गाजा के 85 प्रतिशत लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है और एक चौथाई आबादी भुखमरी से जूझ रही है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को पूरी तरह नष्ट करने और सभी 100 से अधिक बंधकों को मुक्त कराए जाने तक सैन्य अभियान जारी रहेगा।

इजराइल एक तरफ लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के ठिकानों पर रोजाना हमले कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ईरान समर्थित मिलिशिया सीरिया और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है।

इसके अलावा, यमन के हुती विद्रोही अंतरराष्ट्रीय जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिसके चलते पिछले सप्ताह अमेरिका ने हवाई हमले किए।

हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने कहा कि उसका समूह तब तक नहीं रुकेगा जब तक गाजा में संघर्षविराम नहीं हो जाता।

नसरल्ला ने उत्तरी सीमा क्षेत्र को छोड़कर जाने वाले हजारों इजराइलियों का जिक्र करते हुए एक भाषण में कहा, ‘‘हम अपने हमले जारी रखे हुए हैं और हमारा मोर्चा दुश्मन को क्षति पहुंचा रहा है।’’

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के 100वें दिन रविवार को यूरोप और पश्चिम एशिया में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइलियों की रिहाई और गाजा में संघर्षविराम की मांग की।

इजराइल में, बंधकों के परिवारों ने शनिवार रात तेल अवीव में 24 घंटे की रैली निकाली और इजराइल सरकार से उनके प्रियजनों की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)