देश की खबरें | यूएपीए मामले में वांछित कुख्यात गैंगस्टर नेपाल सीमा पर गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर शमनद को उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। केरल पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
तिरुवनंतपुरम, 22 दिसंबर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर शमनद को उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। केरल पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मलप्पुरम के पेरुम्बदप्पु निवासी आरोपी शमनद को त्रिशूर पुलिस ने राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते की मदद से गिरफ्तार किया।
बयान में कहा गया है, ‘‘शमनद हत्या के प्रयास सहित 22 मामलों में आरोपी है। उसे त्रिशूर शहर के वडक्केकड़ पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया।’’
बयान में कहा गया है कि वह उत्तर भारत और नेपाल में छिपा हुआ था।
बयान के मुताबिक 2016 में सतर्कता अधिकारी बनकर पेरुम्बावूर में एक घर से सोने के आभूषण और कीमती सामान चोरी करने के मामले में वह मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करने वाले आतंकवाद निरोधक दस्ते ने बाद में आरोप पत्र दाखिल किया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जमानत पर रिहा हुए शमनद के खिलाफ बाद में वडक्केकड़ थाने में एक अन्य मामला दर्ज किया गया जिसके बाद वह फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक उसके एक आतंकवादी संगठन के साथ घनिष्ठ संबंध थे।
उसने बताया कि शमनद को छिपने में मदद करने वालों की पहचान की जा रही है।
बयान में कहा गया कि आरोपी को राज्य आतंकवाद निरोधी दस्ते को मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)