देश की खबरें | हिमाचल रोडवेज बस में राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ क्लिप बजाने पर चालक, परिचालक को नोटिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की एक रोडवेज बस में कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाली एक ऑडियो क्लिप बजाये जाने के मामले में चालक और परिचालक को नोटिस जारी किया है।

शिमला, 30 नवंबर हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की एक रोडवेज बस में कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाली एक ऑडियो क्लिप बजाये जाने के मामले में चालक और परिचालक को नोटिस जारी किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को दी गई अपनी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा कि पांच नवंबर को शिमला और संजौली के बीच चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में एक ऑडियो क्लिप बजाई गई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य नेताओं के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

पच्चीस नवंबर को बस के चालक और परिचालक को लिखे पत्र में एचआरटीसी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। यह पत्र इंटरनेट पर वायरल हो गया।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी, जिसके बाद तथ्यान्वेषण जांच शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपों के निराधार पाए जाने के बाद जांच बंद कर दी गई।

इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धर्मशाल के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार को बसों में ऑडियो बजाने से रोकने के लिए मार्शल तैनात किये जाने चाहिए।

उन्हेंने कहा, ‘सरकार के इस प्रकार के निर्णयों से राज्य सरकार के साथ साथ प्रदेश की छवि खराब हो रही है।’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\