निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिदंबरम का पलटवार, कहा- वित्त मंत्री के भाषण में गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं हैै

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का जो ब्यौरा पेश किया है उसमें गरीबों, प्रवासी मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह देश के कमजोर वर्ग के 13 करोड़ लोगों के खातों में पैसे डाले. चिदंबरम ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली रात प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा की थी, हालांकि कुछ ब्यौरा नहीं दिया था.

पी. चिदंबरम (Photo Credits : file photo)

नयी दिल्ली, 13 मई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का जो ब्यौरा पेश किया है उसमें गरीबों, प्रवासी मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह देश के कमजोर वर्ग के 13 करोड़ लोगों के खातों में पैसे डाले. चिदंबरम ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली रात प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा की थी, हालांकि कुछ ब्यौरा नहीं दिया था. वित्त मंत्री से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने जो घोषणा की, उसमें गरीबों और प्रवासी कामगारों के लिए कुछ भी नहीं है.’’

पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि आज सबसे ज्यादा परेशान गरीब और प्रवासी श्रमिक हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें असहाय छोड़ दिया. चिदंबरम के अनुसार, ‘‘इस पैकेज में मध्यम वर्ग के लिए भी कुछ नहीं है. उन्हें कोई वित्तीय सहयोग नहीं दिया गया है. आईटीआर की तारीख बढ़ाई गई है, लेकिन यह वित्तीय सहयोग का कदम नहीं है.’’उन्होंने कहा कि नीचे की बड़ी आबादी (13 करोड़ लोगों) के खातों में पैसे डालने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट से उबारने के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, छोटे उद्योग को देगी 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी लोन

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस नेता ने कहा कि वित्त मंत्री ने एमएसएमई इकाइयों के लिए कुछ सहयोग की घोषणा की, लेकिन यह बड़े एमएसएमई इकाइयों के लिए है. मुझे लगता है कि 6.3 करोड़ एमएसएमई इकाइयों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम 20 हजार करोड़ रुपये के सबऑर्डिनेट फंड और 10 हजार करोड़ रुपये के कॉर्पस कोष का स्वागत करते हैं, लेकिन इसकी शर्तों के बारे में जानकारी का इंतजार है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

Tags

20 Lakh Crores Package 20 लाख करोड़ 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ में 13 जीरो 20 लाख करोड़ में कितने जीरो 20 लाख करोड़ में जीरो Coronavirus coronavirus (COVID-19) Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 Economic Package Finance Minister Nirmala Sitharaman ITR Narendra Modi Nirmala Sitharaman PM Modi PM Modi Announces Rs 20 Lakh Crore Economic Package PM Moodi PM Narendra Modi PM Narendra Modi address the nation Union Finance Minister Nirmala Sitharaman आत्मनिर्भर भारत अभियान आत्मनिर्भरता आर्थिक पैकेज आर्थिक पैकेज की घोषणा इनकम टैक्स रिटर्न इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कांग्रेस कांग्रेस नेता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कोरोना कोरोना वायरस कोरोना वायरस अपडेट कोरोना वायरस का असर कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का प्रकोप कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस लॉकडाउन निर्मला सीतारमण पीएम मोदी पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

\