देश की खबरें | लोस चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव नहीं कराना कुछ ‘गड़बड़’ होने का संकेत : फारूक अब्दुल्ला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने में ‘‘कुछ गड़बड़’’ है।

श्रीनगर, 16 मार्च नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने में ‘‘कुछ गड़बड़’’ है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर जोर दे रहा है और यह इसके लिए एक अवसर था।

अब्दुल्ला ने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा, ‘‘अगर संसदीय चुनाव के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, तो राज्य चुनाव के लिए यह ठीक कैसे नहीं है? इसमें कुछ गड़बड़ है।’’

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी राजनीतिक दलों द्वारा जल्द चुनाव कराने की मांग के बाद भी विधानसभा चुनाव को टाल दिया गया है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नेकां, जम्मू के भाजपा नेता एवं अन्य दल जिन्हें निर्वाचन आयोग ने बुलाया था, सभी ने मांग की कि यहां संसदीय और राज्य दोनों चुनाव होने चाहिए। हमें बहुत दुख हो रहा है। कब तक उपराज्यपाल शासन रहेगा। अगर आप लोगों का दिल जीतना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा अवसर था।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चार राज्यों में संसदीय और विधानसभा दोनों के चुनाव होने जा रहे हैं। आप जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने के अधिकार से क्यों वंचित कर रहे हैं? उनके (भाजपा) दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा होगा जो वे संसदीय चुनाव के साथ होने पर विधानसभा चुनाव में नहीं कर सकते। मुझे पूरा विश्वास है कि वे यहां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।’’

लोकसभा चुनाव के लिए नेकां उम्मीदवारों की सूची के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि इसकी घोषणा एक सप्ताह के भीतर की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक हफ्ते में सूची की घोषणा करेंगे। अगर पार्टी तय करती है कि मुझे चुनाव लड़ना है, तो मैं लड़ूंगा। यह सब पार्टी के फैसले पर निर्भर है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\