देश की खबरें | नोएडा: एअर इंडिया चालक दल के सदस्य की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा पुलिस ने ‘एअर इंडिया’ चालक दल के सदस्य एवं गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा (उप्र), 30 जनवरी नोएडा पुलिस ने ‘एअर इंडिया’ चालक दल के सदस्य एवं गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा के रूप में हुई, जो गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी भी है।
नोएडा के सेक्टर-104 के बाजार में 19 जनवरी को सूरज मान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने कहा, ‘‘ जांच से पता चला है कि हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान का सहयोगी नवीन शर्मा भी संलिप्त था। आज सुबह वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आया तो सूचना पाकर पुलिस ने सेक्टर-43 में उसे घेर लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली हैं, जिसके आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ नवीन ने ही सूरज मान हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटर की व्यवस्था की थी और इसके बदले उन्हें रुपये भी दिये थे। नवीन कपिल मान के साथ हत्या की कुछ अन्य वारदात को अंजाम देने में शामिल रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)