नोएडा, 18 जून थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 36 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में बीती रात को एयर कंडीशनर (एसी) में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 36 के सी-2/70 स्थित मकान में रहने वाले मनीष अरोड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे उनके घर में आग लग गई।
चौबे के अनुसार, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जिन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से विस्फोट हुआ और आग लग गई।
सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि हुई तथा घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी में घर का
काफी सामान जल गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY