नोएडा, 21 अगस्त जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार सुबह तक एक दिन में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में 126 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 से जिले में अब तक 43 लोगों की मृत्यु हुई है और पिछले 20 दिन में संक्रमण की वजह से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 6,901 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से 6,065 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 793 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
कश्यप ने बताया कि कोरोना वायरस के जो मरीज आज मिले हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़े | Uttarakhand Rains: पिथौरागढ़ में मकान ढहने से दो बच्चों और पिता की मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती.
उन्होंने बताया कि जिन-जिन जगहों पर मरीज पाए गए हैं, उन्हें जिला प्रशासन निषेध जोन घोषित कर, सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,25,607 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है।
अधिकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर करीब 86.65 प्रतिशत है, जबकी मृत्यु दर 0.62 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि विगत 20 दिन में कोरोना वायरस से जिले में किसी की मौत नहीं हुई है। यह जनपद गौतमबुद्ध नगर के लिए एक राहत की बात है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)