देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से किसी ने नाम वापस नहीं लिया, 15 प्रत्याशी करेंगे मुकाबला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है और अब 15 प्रत्याशी इस सीट पर एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे।

नोएडा(उप्र), आठ अप्रैल गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है और अब 15 प्रत्याशी इस सीट पर एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार ने सोमवार को नामांकन वापस नही लिया। नाम वापस लेने का आखिरी तिथि आठ अप्रैल थी।

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट से अब 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा, "गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने आठ अप्रैल को निर्धारित समय तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया।"

इस निर्वाचन क्षेत्र से 25 निर्दलीय सहित कुल 34 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 19 के आवेदन पांच अप्रैल को जांच के बाद खारिज कर दिए गए थे।

इस सीट पर भाजपा के महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य प्रत्याशियों में राजीव मिश्रा (जय हिंद नेशनल पार्टी), नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता), मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), रण सिंह डूडी (सुपर पावर इंडिया पार्टी), नर्वदेश्वर (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी), किशोर सिंह (नेशनल पार्टी), भीम प्रकाश जिज्ञासु (वीरों के वीर भारतीय पार्टी) और कुमारी शालू (लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी) के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा पराग कौशिक, महकार सिंह, मोहम्मद मुमताज आलम और शिवम आशुतोष निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\