देश की खबरें | टीएससी से लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली : येदियुरप्पा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को यहां कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य में सात जून के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश अभी तक नहीं की है, हालांकि बातचीत चल रही है।

Corona

बेंगलुरु, 30 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को यहां कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य में सात जून के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश अभी तक नहीं की है, हालांकि बातचीत चल रही है।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को राशन किट बांटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले छह जून को मौजूदा हालात के आधार पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीएसी ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की है, इस पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। बातचीत चल रही है। पांच और छह जून के बाद हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मामले कैसे कम होते हैं।’’

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने माना कि कोविड-19 संक्रमण के मामले बहुत अधिक हैं।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मामले हमारी उम्मीदों से अब भी कहीं ज्यादा हैं। हम आगे की कार्रवाई के लिए पांच या छह जून को मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।’’

कर्नाटक में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल के बाद से पाबंदियां लगी हुई है जिन्हें 10 मई के बाद से सात जून तक एक महीने के लिए और सख्त बनाया गया।

राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,628 मामले आए और 492 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब भी 3.5 लाख मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\