कश्मीर में ‘शहीदी दिवस’ पर तीसरे साल भी कोई कार्यक्रम नहीं हुआ आयोजित
जम्मू कश्मीर में ‘शहीदी दिवस’ पर लगातार तीसरे साल कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक डोगरा शासक की सेना द्वारा 13 जुलाई, 1931 को की गई गोलीबारी में 22 कश्मीरी लोगों की मौत हो गई
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में ‘शहीदी दिवस’ पर लगातार तीसरे साल कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक डोगरा शासक की सेना द्वारा 13 जुलाई, 1931 को की गई गोलीबारी में 22 कश्मीरी लोगों की मौत हो गई थी जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘शहीदी दिवस’ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जब जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य था तब 13 जुलाई को सरकारी छुट्टी होती थी और हर साल इस दिन एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया जाता था जिसमें मुख्यमंत्री या राज्यपाल मुख्य अतिथि होते थे.
हालांकि, पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद 2020 में सरकारी छुट्टियों की सूची से इस दिन को हटा दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि शहर में कब्रिस्तान में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया और बुधवार को लगातार तीसरे साल छुट्टी नहीं रही. यह भी पढ़े: शहीदी दिवस विशेष: सरकार को सबूत चाहिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत का?
उन्होंने बताया कि इस साल मुख्यधारा की किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई भी नेता कब्रिस्तान नहीं गया। उन्होंने बताया कि लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं थी. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कहा कि उसने 1931 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के वास्ते कब्रिस्तान जाने की अनुमति के लिए श्रीनगर के जिलाधिकारी के यहां आवेदन किया था लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.
एक बयान में नेकां के प्रमुख एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 1931 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 13 जुलाई को जम्मू कश्मीर के इतिहास में एक अहम दिन बताया. पूर्व मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पार्टी ने ट्वीट किया, “ शहीदों ने अपने खून से जम्मू कश्मीर के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जिसने लोगों को स्वतंत्रता एवं गरिमा के लिए प्रेरित किया। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और जम्मू कश्मीर के गौरव को फिर से कायम करने की कोशिश के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हैं.”
श्रीनगर के महापौर और ‘अपनी पार्टी’ के नेता जुनैद अज़ीम मट्टू ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)