बनर्जी ने कहा कि राज्य में नए स्वरूप का कोई मामला अबतक सामने नहीं आया है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक, अगर राज्य में मामले बढ़ते हैं तो उससे निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा, “ हम इन सभी चीजों पर नजर रख रहे हैं। हमने हर चीज का ध्यान रखने के लिए एक समिति भी गठित की है।”
बनर्जी ने कहा कि वार्षिक गंगासागर मेला स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जनवरी में आयोजित किया जाएगा, जैसे यह 2020 और 2021 में आयोजित किया गया था। इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
उन्होंने राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ''अगर यह होता है (कि कोविड के मामले फिर से बढ़ते हैं) तो हम उसी के अनुसार सावधानी बरतेंगे।''
बनर्जी ने कहा, "हमने सोचा कि कोरोना वायरस समाप्त हो गया है, लेकिन यह (फिर से) लोगों को संक्रमित कर रहा है, मुख्य रूप से चीन में।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY