CAA कानून को कोई नहीं हटा सकेगा, यह कानून मोदी की गारंटी का ताजा उदाहरण है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह कानून यहीं रहेगा और इसे कोई नहीं हटा सकेगा. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 14 लोगों को जारी किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक रैली में मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "आपको जो करना है करें, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे.

PM Modi (Photo Credits; X/2BJP4India)

आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश), 16 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह कानून यहीं रहेगा और इसे कोई नहीं हटा सकेगा. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 14 लोगों को जारी किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक रैली में मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "आपको जो करना है करें, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे." मोदी बृहस्पतिवार को आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे . उन्होंने कहा, ''मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है. कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है. ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं. ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे.'' उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिये हुए कहा, ''ये महात्मा गांधी का नाम लेकर यह सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन गांधी की बातों को याद नहीं रखते. खुद महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि वह (शरणार्थी) कभी भी भारत आ सकते हैं. 70 वर्षो में हजारों परिवारों ने प्रताड़ना झेल कर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए, अपना धर्म और अपनी परंपरा बचाने के लिये भारत मां की गोद में आकर शरण ली.’’

उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने इनकी कभी सुध नहीं ली क्योंकि यह कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे. उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में ज्यादातर दलित भाई बहन हैं, पिछड़े भाई बहन हैं. उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों पर ‘वहां’ तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में लिप्त यहां की सरकारों तथा उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस और सपा ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश की. उन्होंने उत्तर प्रदेश और पूरे देश को दंगों की ओर धकेलने की कोशिश की." मोदी ने कहा, ''आपको जो करना है कर लीजिए, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी सीएए लेकर आया है और जिस दिन मोदी जाएगा, यह सीएए भी जाएगा. उन्होंने कहा ‘‘जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी असलियत बाहर नहीं आ रही थी. लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है. आपने देश को सात दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था.’’ यह भी पढ़ें : Adhir Ranjan Chaudhary On CM Mamata Banerjee: मैं उनपर भरोसा नहीं करता, गठबंधन छोड़कर भागी है वो; अधीर रंजन चौधरी का सीएम ममता बनर्जी पर बयान -Video

उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून के तहत हजारों शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी. मोदी ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिराई. पूर्व में चुनाव के दौरान हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए.'' विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ''सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है. ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं.'' उन्होंने दोहराया कि सपा और कांग्रेस देश के बजट को विभाजित कर, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है. उन्होंने आरोप लगाया ‘‘ समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है.’’ आज़मगढ़ के बारे में उन्होंने कहा, "एक दशक पहले देश में कहीं भी विस्फोट होने पर लोगों का ध्यान सबसे पहले आज़मगढ़ की ओर जाता था ."

मोदी ने आरोप लगाया कि यहां की सपा सरकार ने आज़मगढ़ के लिए कुछ नहीं किया. अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सपा के 'शहजादे' आतंक के समर्थन में दंगाइयों का सम्मान करते थे. ‘‘विस्फोटों के आरोपी आतंकवादियों को माफ कर दिया गया. स्लीपर सेल को राजनीति की आड़ दी गई. इसी रवैये के कारण आतंकवादियों के हौसले बढ़े.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की . प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने सपा शासन में गुंडा राज देखा है. उप्र अब इन खतरों से बाहर आ गया है. योगी आदित्यनाथ ने माफिया, दंगाइयों और रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके उप्र में अपना स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाया है." मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर और आज़मगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मंच पर प्रधानमंत्री के साथ थे . लालगंज और आजमगढ़ में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में मतदान होगा .

Share Now

\