देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई, 61 नये मामले आये सामने 15188 को टीका लगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 1078 पर स्थिर रही।
स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 1078 पर स्थिर रही।
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 61 नये मरीज सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 119116 हो गयी है।
राज्य में अबतक 117574 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 464 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले चैबीस घंटों में कुल 9652 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 61 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 45, धनबाद के पांच और पूर्वी सिंहभूम और बोकारो के तीन-तीन लोग हैं।
दूसरी ओर कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में पिछले 24 घंटों में 15188 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया जबकि 33520 के टीकाकरण का लक्ष्य था ।
टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अजीत प्रसाद ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज भी किसी भी मामले में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को रेफरल अस्पताल की सेवा नहीं लेनी पड़ी।
राज्य में मंगलवार तक कुल 349819 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के बदले कुल 140114 को ही टीका दिया जा सका है जो अब तक के लक्ष्य का महज 40 प्रतिशत है। इस दौरान प्रतिकूल गंभीर प्रभाव के 251 सामने आये हैं।
, इन्दु, ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)