जरुरी जानकारी | एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जून में 14 प्रतिशत घटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जून, 2022 के दौरान लगभग 14 प्रतिशत घटकर 25.7 लाख टन रह गया।

नयी दिल्ली, एक जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जून, 2022 के दौरान लगभग 14 प्रतिशत घटकर 25.7 लाख टन रह गया।

एनएमडीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जून, 2021 में इसने 29.8 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

कंपनी की पिछले महीने बिक्री सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घटकर 19 लाख टन रह गयी। जून, 2021 में इसने 31.8 लाख टन की बिक्री की थी।

एनएमडीसी का जून के दौरान छत्तीसगढ़ में खदानों से उत्पादन 19.4 लाख टन पर स्थिर रहा।

वहीं कर्नाटक की खदानों से इसका उत्पादन गिरकर 6.3 लाख टन रह गया। जून, 2021 में यह 10.4 लाख टन था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\