देश की खबरें | एनआईटी मामला: पांचों आरोपियों को 27 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक अदालत ने मादक पदार्थ के कथित तौर पर अधिक सेवन से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार सभी पांच व्यक्तियों को 27 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हमीरपुर, 25 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक अदालत ने मादक पदार्थ के कथित तौर पर अधिक सेवन से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार सभी पांच व्यक्तियों को 27 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने सोमवार को परिसर में 'चिट्टा' (एक प्रकार की हेरोइन) की आपूर्ति करने के आरोप में एनआईटी के तीन छात्रों और बीएड की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया था।

छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के साथ साथ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया था।

घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस और मंडी से आई फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में एम.टेक प्रथम वर्ष के छात्र की मौत का कारण किसी नशीले पदार्थ का सेवन बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक (हमीरपुर) आकृति शर्मा ने कहा कि अदालत ने आरोपियों को 27 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसे एक चौंकाने वाली घटना करार दिया है।

उन्होंने राज्य में सामान्य तौर पर और विशेष रूप से हमीरपुर जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के "बढ़ते" मामलों पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी धीरे-धीरे मर रही है। इसलिए मैं सरकार, प्रशासन, समाज और अभिभावकों से अपील करता हूं कि बच्चों को नशे की लत से बचाएं। उन्हें सही मार्गदर्शन दें। उन्हें खेल के मैदान में भेजें। उन्हें शैक्षिक यात्राओं पर भेजें। उन्हें अच्छी शिक्षा दें।”

धूमल ने कहा कि राज्य में नशे की बढ़ती लत खतरे का संकेत है और ‘‘अगर हम समाज तथा युवा पीढ़ी को बचाना चाहते हैं तो हमें इस बुराई को खत्म करना ही होगा। राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे बड़ा काम आज की युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\