पश्चिम बंगाल से दुमका स्थानांतरित नौ एसएसबी जवान कोविड-19 से पीड़ित

पश्चिम बंगाल से झारखंड में दुमका स्थानांतरित किए गए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 100 जवानों में से नौ में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जवान (Photo Credits: Twitter)

दुमका (झारखंड), 20 नवंबर : पश्चिम बंगाल से झारखंड में दुमका स्थानांतरित किए गए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 100 जवानों में से नौ में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बाकी जवानों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसएसबी के जवान तीन दिन पहले दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत नरगंज एसएसबी कैंप पहुंचे थे. यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | प्रयागराज में इंदिरा मैराथन में पुरुष वर्ग में बेलीएप्पा, महिला वर्ग में निरमाबेन ने बाजी मारी

दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया, ‘‘कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों से दुमका स्थानांतरित किए गए 100 एसएसबी जवानों में से नौ जवानों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.’’

Share Now

\