देश की खबरें | राजस्थान में तीन अलग अलग सड़क हादसों में नौ लोगो की मौत, 21 अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भरतपुर, झुंझुनूं और दौसा जिलों में अलग अलग सडक हादसों में नौ लोगो की मौत हो गई जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
जयपुर, 23 जुलाई राजस्थान के भरतपुर, झुंझुनूं और दौसा जिलों में अलग अलग सडक हादसों में नौ लोगो की मौत हो गई जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धुजीराम (55), प्रशांत (12), पृथ्वीराज (13) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग लखनपुर थाना इलाके के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं।
झुंझुनूं जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो दोपहिया वाहनों की भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भूप सिंह (25) और प्रमोद (28) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
दौसा जिले के बालाजी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को सड़क किनारे खडे़ ट्रक को एक तेजगति कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहनों के चालकों और खलासी की मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सड़क किनारे खडे़ ट्रक का टायर बदल रहे उत्तरप्रदेश निवासी चालक भरत कुमार लोधी (26) और खलासी धमेन्द्र लोधा (25) को कंटेंनर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वहीं हादसे में कंटेंनर चालक भरतपुर निवासी देवी सिंह (53) और खलासी मोहन सिंह कोली (25) की भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)