देश की खबरें | अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के नौ नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, नौ नवम्बर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,450 हो गए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। वहीं अन्य चार ने हाल ही में यात्रा की थी।

यह भी पढ़े | Fire in Hospital: डिब्रूगढ़ में बड़ा हादसा टला, असम मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी आग- कोई हताहत नहीं.

अधिकारी ने बताया कि रविवार को 15 और लोग ठीक हुए हैं। अभी तक यहां 4,221 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में वायरस से 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: जमानत पर छूटते फिर की हैवानियत, बच्ची की दुष्कर्म के बाद की हत्या.

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 169 लोगों का इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक कुल 98,812 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)