देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से नौ और मरीजों की मौत, 732 नए मामले सामने आए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्तियों की मौत गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी से जान गवांने वालों की संख्या 955 तक पहुंच गयी।
पटना, 12 अक्टूबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्तियों की मौत गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी से जान गवांने वालों की संख्या 955 तक पहुंच गयी।
वहीं, इस अवधि में 732 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ बिहार में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,97,000 हो गयी है।
यह भी पढ़े | Rahul Rajput Murder Case: ‘आप’ की मांग, उस वक्त चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से दरभंगा एवं सुपौल में दो-दो तथा बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुयी है। इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 955 हो गयी।
बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 732 नए मामले प्रकाश में आए। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग की चपेट में 1,97,000 लोग आ चुके हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 75,503 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 1,369 मरीज ठीक हुए।
बिहार में अबतक 84,78,692 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,85,593 मरीज ठीक हसे चुके हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन संख्या 10,451 है और कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.21 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)