विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस के नौ मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नौ नए मामले आए जिससे कुल मामले 57,849 हो गए। इसमें से पांच मामले देश से बाहर से आए हैं। ।

सिंगापुर, आठ अक्टूबर सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नौ नए मामले आए जिससे कुल मामले 57,849 हो गए। इसमें से पांच मामले देश से बाहर से आए हैं। ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चार मामले डोरमेट्री में रहने वाले प्रवासी कामगारों के हैं।

यह भी पढ़े | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में नहीं है अब COVID19 के लक्षण, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज: चिकित्सक.

मंत्रालय ने बताया कि लगातार दूसरे दिन समुदाय में कोई नया मामला नहीं आया है।

विदेशों से आए पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं उन्हें सिंगापुर पहुंचने पर घर पर रहने का नोटिस दिया गया है।

यह भी पढ़े | George Floyd: अमेरिका में 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा हुआ जार्ज फ्लॉयड की हत्या का संदिग्ध.

बुधवार को विदेश से छह मामले आए थे। इनमें एक 35 साल का भारतीय नागरिक शामिल है जो लघु काल पास पर यहां पहुंचा था। वह यहां ब्रिटेन से आया था।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 39 मरीज अब भी अस्पताल में हैं। उनमें से एक गंभीर हालत में आईसीयू में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\