देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुलंदशहर (उप्र), 24 दिसंबर पुलिस ने कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम सुनील है और वह अलीगढ़ जिले के रहने वाला है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी का साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ‘स्वाट’ और खुर्जा देहात पुलिस के एक संयुक्त दल को बुधवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक गांजा लेकर लुधियाना और नोएडा जा रहा है।
इसके बाद पुलिस के दल ने मामन पुल पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद वहां पहुंचे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ट्रक को रोककर वहां से भाग निकला। पुलिस ने वाहन में मौजूद उसके साथी को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक से साढ़े नौ कुंतल गांजा बरामद किया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया।
सिंह ने कहा कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और लुधियाना तथा नोएडा में आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे।
सुनील और उसके साथी दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में भी गांजे की तस्करी करते थे।
अधिकारी ने कहा आरोपी के विरुद्ध कि स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)