तेलंगाना माओवादी मामले मामले में NIA ने चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) में युवाओं को भर्ती करने और संगठन के लिए धन जुटाने में कथित संलिप्तता को लेकर इससे संबद्ध चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नई दिल्ली, 29 अगस्त: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) में युवाओं को भर्ती करने और संगठन के लिए धन जुटाने में कथित संलिप्तता को लेकर इससे संबद्ध चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि युवाओं की भर्ती और संगठन के लिए तेलंगाना विद्यार्थी वेदिका (टीवीवी) और तेलंगाना प्रजा फ्रंट (टीपीएफ) के माध्यम से धन जुटाने की आपराधिक साजिश में उनकी भूमिका को लेकरउनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि टीवीवी के प्रदेश अध्यक्ष मैड्डिलेट्टी(31), टीवीवी के राज्य महासचिव मेन्चु संदीप(26),टीपीएफ के उपाध्यक्ष नालसा कृष्णा(38) और भाकपा (माओवादी) के तेलंगाना राज्य समिति(माकपा) के सचिव यापा नारायण(52) के खिलाफ भादसं और गैर कानूनी गतिवधि (रोकथाम) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया.