देश की खबरें | एनआईए ने केरल में आईसीएएमए साथिक मामले के सिलसिले में छापेमारी की

नयी दिल्ली, 31 जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सादिक बाचा उर्फ ‘आईसीएएमए सादिक’ की गिरफ्तारी से संबंधित मामले के सिलसिले में केरल में रविवार को छापेमारी की। बाचा ने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर फरवरी में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित रूप से हत्या की कोशिश की थी।

संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि केरल के तिरुवनंतपुरम में छापेमारी की गई है, जिस दौरान कई डिजिटल उपकरण एवं अपराध से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं।

एनआईए ने कहा कि काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बाचा और चार अन्य को माईलादुतुरई के नीदुर में 21 फरवरी को जांच के लिए रोका गया था और यह मामला इसी से संबंधित है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने माईलादुतुराई थाने में दर्ज एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रोका था और उन्होंने पुलिस दल को रौंदने की कोशिश की थी।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में 21 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था और एनआईए ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत 30 अप्रैल को फिर से मामला दर्ज किया।

एनआईए ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)