देश की खबरें | मणिपुर राइफल्स हथियार चोरी मामले में एनआईए ने मुख्य षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एनआईए ने प्रतिबंधित कूकी उग्रवादी समूह यूकेएलएफ के स्वयंभू अध्यक्ष को सरकारी हथियारों की चोरी और अवैध रूप से उन्हें उग्रवादी संगठनों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
इम्फाल, 17 सितंबर एनआईए ने प्रतिबंधित कूकी उग्रवादी समूह यूकेएलएफ के स्वयंभू अध्यक्ष को सरकारी हथियारों की चोरी और अवैध रूप से उन्हें उग्रवादी संगठनों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि यूनाईटेड कूकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के स्वयंभू अध्यक्ष लुनखोसोन हाओकीप को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
मामला ‘दूसरे मणिपुर राइफल्स’ के आयुध भंडार से हथियारों की चोरी से जुड़ा हुआ है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी ने बताया कि हाओकीप अपने साथी षड्यंत्रकारियों के साथ सरकारी हथियारों की चोरी और विभिन्न उग्रवादी संगठनों को उनको बेचने में संलिप्त था ताकि देश के खिलाफ अवैध गतिविधियों को चलाया जा सके। जिन उग्रवादी संगठनों को उसने हथियार बेचे उनमें कूकी रिवॉल्यूशनरी आर्मी (केआरए) भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले उसके परिसरों पर छापेमारी के दौरान नौ एमएम के नौ पिस्तौल बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि उसे इम्फाल में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 21 सितंबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)